1  1 reviews on Udemy

Reasoning (Verbal + Non-Verbal)

Learn Reasoning For competitive exam. For:- SSC, BANK, RAILWAY, DEFENSE, POLICE, UPSC(CSAT), PSCs, MBA, LIC, TET etc.
Course from Udemy
 24 students enrolled
 hi
To learn Reasoning (Verbal & Non-Verbal)
Students preparing for Railways, SSC, BANK, CSAT, DEFENCE, MBA, POLICE, LIC, TET etc.
Coding – Decoding (सांकेतिक भाषा परीक्षण)
Classification / ODD Man Out (वर्गीकरण)
Analogy (सादृश्यता परीक्षण)
Problem based on English Alphabet (अँग्रेजी वर्णमाला पर आधारित प्रश्न)
Direction Sense Test (दिशा परीक्षा)
Blood Relation (रक्त सम्बंध)
Sitting Arrangement (व्यवस्थित क्रम)
Ranking Test (क्रम-परीक्षण)
Inference-Deduction / Puzzle Test (पहेली)
Data Sufficiency (समंक प्रयाप्तता)
Conditional Numbers / Letters / Symbol (औपबंधिक संख्या / अक्षर / संकेत)
Miscellaneous Problems (विविध प्रश्न)
Diagram Reasoning (आरेख चित्र)
Dice (पासा)
Cube and Cuboid (घन तथा घनाभ)
Letter series (अक्षर श्रेणी)
Input Output (निवेश-निर्गम अभिकलन)
Data Reasoning (निर्णय सम्बन्धी प्रश्न)
Coding – Decoding (सांकेतिक भाषा परीक्षण)
Matrices (आव्यूह)
Mirror Image (दर्पण प्रतिबिम्ब)
Water Image (जल प्रतिबिम्ब)
Test of Inequality (असमानता की जाँच)
Rules of Syllogism (तार्किक अनुमान व न्याय)
Implication/Assumption of the Arguments (तर्कों की कल्पनाएँ)
Strong / Force of the Arguments (सबल या दुर्बल तर्क)
Statements & Conclusion (कथन और निष्कर्ष)
Punch Line (शुंभी रेखा)
Courses of Action (कार्यवाहियाँ)
Cause and Effect (कारण और परिणाम)
Truth and Falsity of Statements (सत्य और असत्य)
##Non-Verbal Reasoning##
Series
Analogy
Classification
Mirror Image
Water Image
Paper Cutting / Folding
Embedded / Hidden Figures
Pattern Completion
Figure Formation & Analysis
Grouping of Identical Figures
Rule Detection
Figure – Matrics
Figure Counting
Finding Missing One
Construction of Boxes
Dot Situation
Construction of Squares and Triangles
  • यह कोर्स किस किस्म की है ?

यह Course उन छात्रों के लिए है जो Government Job (SSC, BANK, RAILWAY, DEFENSE, MBA, LIC, POLICE, SUB INSPECTOR, UPSC(CSAT), PSCs, TET etc.) की तैयारी कर रहे हैं । इस Course की सबसे खास बात यह है कि आपको पूरा Syllabus systematic ढ़ंग से Classroom की तरह पढ़ाया जाता है । तथा आप भी पढ़ाई करते समय Classroom जैसा ही महसूस(Feel) करेंगे ।

  • यह Course क्यों तैयार किया गया ?

मैंने पिछले कुछ वर्षों में पहले ही Attempt में कई Exam Clear किया हूँ जिसमें SSC-2 बार, RAILWAY-3 बार तथा CTET-1 बार । लेकिन मेरा interest (रुचि) पढ़ाने में था, तो मैंने फैसला किया पढ़ाने का और मैं पिछले 4 वर्षों से Offline Coaching अपने शहर में चला रहा हूँ । इस दौरान मेरे कोचिंग से लगभग 2500 Students को Government Job(सरकारी नौकरी) मिली । इससे मेरा हौसला बुलंद होता गया और मैं निर्णय लिया कि मैं अब इसी क्षेत्र (Teaching) में रहूँगा ।

मैं देख रहा था कई सारे Student काफी दूर (Long Distance) से पढ़ने आते हैं जिससे उनका काफी Time बर्बाद हो रहा है, तो मैंने सोचा क्यों न इसी पढ़ाई को आपके घर तक पहुँचा दिया जाए । जिससे आपका ढ़ेर सारा समय बच जाएगा और आप उस बचे समय में और अधिक पढ़ाई कर पाएँगे ।

  • इस कोर्स की खासियत ?

इस Book में दिए गए सभी Question को Short Method के द्वारा बताया गया है जिससे आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा Question बना पाएंगे । पिछले कई वर्षों में हमारे Material से Maths and Reasoning का 90% से 95% Question पूछा गया है । आप Previous year का Question Bank लेकर इस जादुई आँकड़ा को मिला सकते हैं (चाहे वह Question Bank – SSC, BANK, RAILWAY, DEFENCE, TET या OTHER COMPETATIVE EXAM किसी का भी हो) ।

  • इस Course को कैसे पढ़ना चाहिए ?

आप इस Course का फायदा एक सरसरी नजर में पढ़ने या एक दिन में 3-4 Class करने से नहीं उठा पाएंगे । इसके लिए तो आपको एक बार में सिर्फ एक ही Class धीरे-धीरे तथा समझते हुए पढ़ना होगा । कई Students Online पढ़ते समय गलती ये करते हैं कि वह Pen, Copy तथा Book लेकर नहीं बैठते हैं, तो आप निश्चित रूप से यह जरूरत की सभी चीजों को लेकर बैठें । कई Students अभी इस पुस्तक को Online पढ़ रहे होगें । मैंने इस Book को Pdf. के रूप में Free उपलब्ध कराया है, लेकिन समस्या तब आती है जब Student Class कर रहे होते हैं और उनके सामने Video चल रहा होता है तथा वह Book (pdf) को नहीं देख पाते हैं । जिससे उन्हें Question समझने में कठिनाई हो सकती है । तो सबसे पहला काम है आपका, इस Pdf को Download करके Print करवाना । या फिर आप Amazon पर जाकर Class Material – Niraj Kumar Search करें तथा इसे आप खरीद सकते हैं (आपके Print करवाने से सस्ता तथा अच्छा Quality में उपलब्ध होगा) ।

Note:- अगर आपको Reasoning का Class Material Pdf. के रूप में नहीं मिला है तो आप 9771926514 पर whatsApp Message “BOOK-2” लिखकर send करें । आपको Free में कुछ ही समय के बाद Pdf. उपलब्ध हो जायेगा ।

Video:- अगर आपके यहाँ Net Slow चलता है, तो आप 360p या 480p पर ही करें जिससे आपको डाटा की भी बचत होगी तथा Quality भी अच्छा रहेगा ।

  • Practice कैसे करें ?

1. आप Class करने के बाद 2 से 3 बार प्रत्येक Question को Book देखकर बनाएँ । जब तक आप बना ना ले तब तक Next Class नहीं करें, क्योंकि बिना सीखे आगे बढ़ने से कोई फायदा नहीं ।

2. सबसे महत्वपूर्ण होता है पीछे पढ़े हुए को maintain करके रखना, तो इसके लिए आप 50 Question प्रत्येक दिन बनाएँ, जो आप पहले पढ़ चुके हैं । (अगर सफलता पाना हो तो एक 1 किताब को 10 बार पढ़ो ना कि 10 किताब को 1 बार ।)

3. महत्वपूर्ण बातें:- Maths & Reasoning या कोई भी Subject को जब तक Practice नहीं करेंगे तब तक आप उसमें Strong (मजबूत) नहीं हो सकते हैं । Maths को तो कहा ही गया है यह Practice का Subject है । अगर आप प्रत्येक दिन इसी तरह से पढ़ाई करेंगे तो आपको मैं यकीन दिलाता हूँ कि अगले 4-5 महीनों में आप Maths तथा Reasoning का 100% Question बना पाएंगे ।

  • Course कहाँ से प्राप्त करें ?

यह Course प्राप्त करने के लिए आप Google play store में जाकर Udemy app. को Download करें तथा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप Main Page पर पहुँच जाएंगे । उसके बाद नीचे में Search Button पर जाकर Search करें:-

1.          Maths - Niraj Kumar

Or,

2.          Reasoning - Niraj Kumar

इन दोनों में से किसी भी कोर्स से 7-7 Free demo class कर सकते है, जिससे आपको पता चलेगा कि किस तरह से पढ़ाई होगा । Demo Class के बाद उसे आप Buy कर सकते हैं । जब आप Course को खरीद लेगें तो वह आपको हमेशा My Course में Show करेगा । Course के बारे में कुछ आँकड़ा निम्न हैं -

            Subject                                                                                                

1.         Mathematics (Arith.+Advance)

            Chapters----------------------50 

            Nos. of Classes--------------

            Nos. of questions-----------

            Time -----------------------

2.         Reasoning(Verbal+Non-verbal)

            Chapters---------------------48 

            Nos. of Classes--------------75

            Nos. of questions-----------1565

            Time ------------------------88hour 15min.

  • पढ़ाई करने के लिए आवश्यक सामग्री:-

1. Book, Copy and Pen:- कई छात्र Online पढ़ते समय सबसे बड़ी गलती करते है कि वह Question को Note नहीं करते हैं, केवल देख लेते है । केवल देख        

    लेने से आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती है, आप उसे Note करें और उसे practice भी कई बार करे, तभी आप उसमें Expert हो सकते हैं ।

2. Net pack and Mobile or laptop:- Online Course करने के लिए ये दोनों होना बहुत जरूरी है ।

3. Mobile Stand:- Mobile Stand का प्रयोग करने से आप पढ़ाई करते समय Uncomfortable महसूस नहीं करेंगे ।

4. Headphone:- Headphone का इस्तेमाल आप जरूर करें इससे आप आस पास के वातावरण से परेशान नहीं होगें और आपका पूरा ध्यान पढ़ाई पर होगा ।

Note:-अगर आपको इस Course से संबन्धित किसी भी तरह का परेशानी हो तो आप 9771926514 नम्बर पर WhatsApp Message या Call करके जानकारी हासिल कर सकते हैं ।




  • Maths का Class कैसे Join करें ?

अगर आप  Maths का भी  Class Join करना चाहते हैं तो  9771926514 न॰ पर  WhatsApp Message के द्वारा  “DIS-1” लिखकर भेजें । आपको पूरा Process Message के द्वारा बताया जाएगा ।

             अगर आपको Maths का Class Material Pdf. के रूप में चाहिए तो आप 9771926514 न॰ पर whatsApp Message के द्वारा “BOOK-1” लिखकर send करें । आपको Free में कुछ ही समय के बाद Pdf. उपलब्ध हो जायेगा ।


Reasoning (Verbal + Non-Verbal)
$ 34.99
per course
Also check at

FAQs About "Reasoning (Verbal + Non-Verbal)"

About

Elektev is on a mission to organize educational content on the Internet and make it easily accessible. Elektev provides users with online course details, reviews and prices on courses aggregated from multiple online education providers.
DISCLOSURE: This page may contain affiliate links, meaning when you click the links and make a purchase, we receive a commission.

SOCIAL NETWORK